महाराष्ट्र में कर्नाटक मॉडल
बीजेपी महाराष्ट्र में भी कर्नाटक मॉडल पर सत्ता की राह तय कर सकती है। सूत्र बता रहे हैं कि दलबदल कानून से बचने के लिए किसी पार्टी के दो-तिहाई विधायकों का टूटना जरूरी है। ऐसे में तीनों दलों के कई विधायकों से इस्तीफे दिलाकर बीजेपी बहुमत के आंकड़े को इतना करीब लाना चाहेगी, जहां तक वह पहुंच सके। हालांकि यह आसान नहीं है। बता दें कि कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की अगुआई वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान 19 विधायक गैरहाजिर रहे थे। बाद में कुमारस्वामी ने इस्तीफा दे दिया था। तत्कालीन स्पीकर रमेश कुमार ने जुलाई में हुए विश्वासमत के पहले ही कांग्रेस और जेडीएस के 17 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था।
रीजनल
महाराष्ट्र में कर्नाटक मॉडल