YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

आर-पार के मूड में विपक्ष, संविधान दिवस के बहिष्कार का एलान

आर-पार के मूड में विपक्ष, संविधान दिवस के बहिष्कार का एलान

 आर-पार के मूड में विपक्ष, संविधान दिवस के बहिष्कार का एलान
 महाराष्ट्र में छिड़े सियासी संग्राम के बीच विरोध का सिलसिला बढ़ा ही जा रहा है। अब विपक्षी दलों ने मंगलवार 26 नवंबर को संविधान दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला किया है। शिवसेना ने खुलकर इसका एलान भी कर दिया है। कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दल मंगलवार को संविधान दिवस पर होने वाले संयुक्त सत्र से दूर रहने की योजना बना रहे हैं। इसमें एनसीपी, टीएमसी, टीडीपी, राजद डीएमके और वाम दल कांग्रेस का साथ देंगे। सभी विपक्षी दल मंगलवार को सुबह इसकी रणनीति बनाने के लिए बैठक करेंगे। वहीं शिवसेना भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो सकती है। शिवसेना नेता अनिल देसाई, अरविंद सावंत और अन्य ने सोमवार को इस सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और विरोध में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। ये सभी पार्टियां इस मौके पर संसद प्रांगण में अंबेडकर प्रतिमा के बाहर महाराष्ट्र सरकार गठन के मुद्दे पर संयुक्त विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं।


 

Related Posts