YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

 12 साल की उम्र में डेटा साइंटिस्‍ट बना 7वीं का स्‍टूडेंट

 12 साल की उम्र में डेटा साइंटिस्‍ट बना 7वीं का स्‍टूडेंट

 12 साल की उम्र में डेटा साइंटिस्‍ट बना 7वीं का स्‍टूडेंट
 हैदराबाद के 12 साल के सिद्धार्थ श्रीवास्‍तव पिल्‍लई ने एक अनोखा कीर्तिमान रचा है। बताया जा रहा है ‎कि उन्‍हें इतनी कम उम्र में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में डेटा साइंटिस्‍ट के तौर पर काम मिल गया है। बता दें ‎कि सिद्धार्थ श्री चैतन्‍य स्‍कूल में कक्षा 7 के स्‍टूडेंट हैं और उनको सॉफ्टवेयर कंपनी मोंटैजीन स्‍मार्ट बिजनेस सॉल्‍यूशंस ने अपने यहां जॉब दी है। इतनी कम उम्र में यहां तक पहुंचने के लिए सिद्धार्थ अपने परिवार के लगातार प्रोत्‍साहन को श्रेय देते हैं। इस दौरान सिद्धार्थ ने बताया, "मैं श्री चैतन्‍य टेक्‍नो स्‍कूल्‍स में 7वीं का स्‍टूडेंट हूं। सॉफ्टवेयर कंपनी जॉइन करने के पीछे मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा तन्‍मय बख्‍शी हैं। उन्‍हें बहुत कम उम्र में ही गूगल में एक डिवेलपर के रूप में जगह मिल गई थी। अब वह दुनिया को यह समझने में मदद कर रहे हैं कि आर्टिफिशल इंटेजिलेंस (एआई) क्रांति कितनी सुंदर चीज है।" बता दें ‎कि कम उम्र में इतनी उपलब्धियों के लिए वह अपने पिता को जिम्‍मेदार मानते हैं। दरअसल, उन्‍होंने बहुत छोटी उम्र से ही सिद्धार्थ को कोडिंग सिखाई है। इस बारे में सिद्धार्थ बताते हैं, "कम उम्र से ही मेरी मदद करने वाले हैं मेरे पापा। उन्‍होंने मुझे तमाम सफल लोगों की जीवनियां पढ़ाईं और मुझे कंप्‍यूटर कोडिंग भी सिखाई। आज मैं जो भी हूं उन्‍हीं की वजह से हूं।"

Related Posts