YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

नॉर्थ एमसीडी इलाके के 39 सड़कों पर नहीं होगी सीलिंग

  नॉर्थ एमसीडी इलाके के 39 सड़कों पर नहीं होगी सीलिंग

  नॉर्थ एमसीडी इलाके के 39 सड़कों पर नहीं होगी सीलिंग 
 दिल्ली के नॉर्थ एमसीडी की 39 सड़कों को नोटिफाइड करने के लिए सोमवार को स्टैंडिंग कमिटी ने मंजूरी दे दी। पूरी दिल्ली में 351 सड़कों को नोटिफाई करना है। इनमें 39 सड़कें नॉर्थ एमसीडी एरिया में है। बाकी 33 सड़कें साउथ और ईस्ट एमसीडी एरिया में है। स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन जयप्रकाश का कहना है कि सड़कों का नोटिफिकेशन करने के लिए मंजूरी दे दी गई है। चेयरमैन के अनुसार, दिल्ली में 351 सड़कों को मिक्स्ड लैंड यूज, पैडिस्ट्रियन और कमर्शल सड़क के रूप में नोटिफाई करना है। सड़कों को नोटिफाई करने का प्रस्ताव 2009 से ही पेंडिंग था। पिछले साल एमसीडी इन 351 सड़कों को नोटिफाई करने के लिए प्रस्ताव दिल्ली सरकार के पास भेजा। तब, दिल्ली सरकार ने एमसीडी को अवगत कराया कि 351 में से केवल 279 सड़कों का ही ऑरिजनल रेकॉर्ड हैं, बाकी 72 सड़कों का रेकॉर्ड नहीं है। इन 72 सड़कों में 39 सड़कें नॉर्थ एमसीडी एरिया में हैं। जोनल अफसरों को इन सड़कों का ऑरिजनल रेकॉर्ड ढूंढने के लिए कहा गया था।
 

Related Posts