कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर में पांच आधार अंकों की कटौती की है। बैंक ने यह दर एक दिन के लिए 8.35 फीसदी से घटाकर 8.30 फीसदी, तीन महीनों के लिए 8.65 फीसदी से कम कर 8.60 फीसदी, 6 महीनों के लिए 8.85 फीसदी से घटाकर 8.80 फीसदी और एक साल के लिए 9.05 फीसदी से घटाकर 9.00 फीसदी कर दी है। हालांकि कोटक महिंद्रा बैंक ने एक महीने के लिए 8.35 फीसदी तथा दो और तीन साल के लिए यह दर 9.05 फीसदी ही बरकरार रखी है। नई दरें 01 मार्च से प्रभावी हो गई हैं। गौरतलब है कि एमसीएलआर वह दर होती है, जिसके नीचे बैंक कुछ अपवाद स्थितियों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर दर के घटने का मतलब है कि आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋणों पर दर कम हो जाएगी, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं।