YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

फडणवीस ने दिया इस्‍तीफा, विपक्ष ने पीएम मोदी और शाह से मांगा जवाब

फडणवीस ने दिया इस्‍तीफा, विपक्ष ने पीएम मोदी और शाह से मांगा जवाब

 फडणवीस ने दिया इस्‍तीफा, विपक्ष ने पीएम मोदी और शाह से मांगा जवाब
 महाराष्‍ट्र में लंबे सियासी उठापटक के बाद राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को शपथ लेने के महज 80 घंटे के अंदर मंगलवार को अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया।फडणवीस के इस्‍तीफा देते ही कांग्रेस, एनसीपी, समाजवादी पार्टी सहित समूचे विपक्ष ने बीजेपी पर तीखा हमलाकर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह से जवाब मांगा है।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर बीजेपी से 8 सवालों के जवाब मांगे।उन्‍होंने कहा, 'जनमत को अगवा करने वालों के अल्पमत की पोल खुल ही गई। अब साफ़ है कि बीजेपी में चाणक्य नीति के मायने प्रजातंत्र का अपहरण है। फडणवीस और अजित पवार को महाराष्ट्र की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए। उनकी सरकार झूठ और दलबदल पर आधारित थी जो ताश के पत्‍तों सी गिर गई।इसके बाद सुरजेवाला ने कहा,आज का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जबाबदेही भी सुनिश्चित करने का है। वे जबाब दें। उन्‍होंने 8 सवाल भी पूछे, ' 1. महाराष्ट्र में प्रजातंत्र का तमाशा क्यों बनाया? 2. गवर्नर को कठपुतली की तरह इस्तेमाल क्यों किया? 3. राष्ट्रपति की गरिमा को ठेस क्यों पहुंचाई? 4. देश के मंत्रिमंडल को पंगु क्यों बनाया? 5. दलबदल और खरीद फरोख्त का नंगा तांडव क्यों? 6. एक अल्पमत की सरकार बना इतने दिन तक बहुमत का ड्रामा क्यों? 7. भ्रष्टाचार के मुकदमे वापस क्यों लिए? 8. संविधान की धज्जियां क्यों उड़ाई?' इस मौके पर कांग्रेस के साथ ही समावादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'आज संविधान दिवस पर संविधान को मानने वालों की जीत हुई है और नकारने वालों की करारी हार। विशेष संवैधानिक शक्ति के दुरुपयोग के लिए नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए किसी और को भी इस्तीफा दे देना चाहिए, जिनकी भोर की भूल ने आज देश को सारे विश्व के सामने शर्मिंदा किया है।
 

Related Posts