बालीवुड ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया का कहना है कि उनकी बेटी मेहर ही उनकी पहली प्रायॉरिटी है, लेकिन वह काम से फोकस नहीं हटाना चाहती हैं। मालूम हो कि नेहा और अंगद बेदी के घर पिछले साल 18 नवंबर को एक बच्ची ने जन्म लिया था। मां बनने के बाद वह काम पर वापस आ गई हैं और इन दिनों वह एमटीवी के रिऐलिटी शो 'रोडीज रियल हीरोज' में दिखाई दे रही हैं। नेहा की बेटी का नाम मेहर धूपिया बेदी है। नेहा ने कहा, ‘जब आप प्रेगनेंट होती हैं, तब बहुत से लोग आपको बहुत सारी अलग- अलग बातें कहते हैं … जैसे जब आपके बच्चे होंगे 'तो आपकी लाइफ बदल जाएगी' और भी बहुत कुछ...(आपकी डिलीवरी के बाद) आपकी नींद का पैटर्न बदल जाता है, माइंडसेट बदल जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘एक नया व्यक्ति आपके दिल और दिल में नंबर एक बन जाता है और आप सोचते रहते हैं कि सिर्फ एक सेकंड में यह कैसे हुआ।' उन्होंने कहा, 'मेहर ही मेरी प्रायॉरिटी है। लेकिन मैं एक कामकाजी मां बनना चाहती हूं, इसलिए मैं अपने काम पर भी फोकस कर रही हूं।’ ऐक्ट्रेस ने कहा, ‘अब मुझे लगता है कि काश मेरे पास एक दिन में 48 घंटे होते। करने के लिए बहुत कुछ होता है और एक ही समय में आपको बच्चे का ख्याल रखने के साथ ही सबकुछ पैक करके काम पर भी जाना होता है। नेहा ने कहा कि बहुत सारे कामकाजी मांएं हैं। कोई 'अच्छी या बुरी मां' नहीं होती। सभी पैरंट अद्भुत होते हैं, चाहे वह घर पर रहने वाले हों या फिर काम पर जाने वाले।