बालीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने सोशल साइट पर हाल ही में अपनी फिल्म 'साहो' को लेकर कुछ क्लिप शेयर किए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जल्दी ही उनके जन्मदिन ( 3 मार्च 2019) के मौके पर फिल्म के कुछ और शेड्स देखने को मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्देशक सुजीत के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म 'साहो' अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है। यह साल 2017 में बननी शुरू हुई थी। फिल्म का पहला पहला पोस्टर फिल्म के ऐक्टर प्रभाष के जन्मदिन 23 अक्टूबर 2017 पर रिलीज हुआ था। इसके बाद दूसरा टीजर भी प्रभाष के जन्मदिन के मौके पर 23 अक्टूबर 2018 को जारी किया गया था। अब 'साहो चैप्टर 2' ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के जन्मदिन के मौके पर रिलीज होगा। बता दें कि फिल्म 15अगस्त 2019 को रिलीज होगी। फिल्म में श्रद्धा कपूर, प्रभाष के अलावा जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, आदित्य श्रीवास्तव सहित अन्य भी नजर आएंगे। मालूम हो कि श्रद्धा कपूर ने फिल्म 'आशिकी 2,' 'एबीसीडी 2,' 'बागी' और 'स्त्री' से बॉलिवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। दर्शकों ने भी उनकी ऐक्टिंग को काफी सराहा है। हर बार वह अलग तरह की फिल्में और ऐक्टिंग करती हुई नजर आती हैं। फिलहाल वह अपनी आने वाली ऐक्शन फिल्म में बिजी हैं। साथ ही इसे लेकर वह काफी एक्साइटेड भी नजर आ रही हैं।