YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

गंभीर ने रजत शर्मा पर उठाए सवाल

 गंभीर ने रजत शर्मा पर उठाए सवाल

 गंभीर ने रजत शर्मा पर उठाए सवाल
 पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने डीडीसीए में खरा व्यवस्था को लेकर इसके अध्यक्ष रजत शर्मा पर भी सवाल उठाए हैं। घरेलू क्रिकेट में केवल दिल्ली की तरफ से खेलने वाले और लंबे समय तक उसके कप्तान रहे गंभीर डीडीसीए के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने उत्तरी स्टैंड का नाम उनके नाम पर रखने में देरी के लिए भी अध्यक्ष रजत शर्मा पर निशाना साधा। गंभीर ने इस संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, 'मुझे लगता है कि अध्यक्ष इसका सही जवाब दे सकते हैं क्योंकि इससे पहले मुझे कहा गया था कि इसका अनावरण मार्च में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान किया जाएगा।'
टीम इंडिया के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'इसके बाद उन्होंने कहा कि आईपीएल के पहले मैच के दौरान ऐसा होगा। फिर उन्होंने हॉटवेदर (स्थानीय टूर्नमेंट) के दौरान अनावरण की बात की थी। पिछले 6-7 महीने से मुझसे यही सब कहा जाता रहा।' गौरतलब है कि वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर भी फिरोजशाह कोटला में स्टैंड है। उनके अलावा मोहिंदर अमरनाथ और बिशनसिंह बेदी के नाम पर भी स्टैंड हैं, जबकि वीरेंदर सहवाग और भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा के नाम पर गेट हैं। पिछले महीने तक डीडीसीए निदेशक रहे गंभीर ने अधिकारियों की अंदरूनी कलह और दिल्ली क्रिकेट की बेहतरी पर ध्यान नहीं देने के लिए आलोचना की। उन्होंने सीनियर चयन समिति पर भी सवाल उठाए, जिसमें अतुल वासन, विनीत जैन और अनिल भारद्वाज शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि जैन कभी दिल्ली की तरफ से नहीं खेले और उन्हें चयनकर्ता नहीं बनाया जाना चाहिए था। गंभीर ने कहा, 'एक चीज जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि एक चयनकर्ता ऐसा है, जो कभी दिल्ली के लिए नहीं खेला।

Related Posts