YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

अपने फैसलों के बल पर बनाया अपना मुकाम: करीना

अपने फैसलों के बल पर बनाया अपना मुकाम: करीना

बॉडी शेमिंग के बाद जीरो साइज फिगर से दर्शकों को हैरान करना हो या करियर के शिखर के दौरान शादी करना और फिर रैंप पर बेबी बंप के साथ वॉक करना या बच्चे के जन्म के कुछ समय बाद ही काम पर लौट आना अभिनेत्री करीना कपूर खान ने यह सब कुछ किया है। फिलहाल करीना की झोली में दो बड़े बजट की फिल्में और कोई विज्ञापन भी है। अपनी कामयाबी के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री कहती है कि वह केवल और केवल खुद के फैसलों के दम पर ही अपना मुकाम बना पाई हैं। करीना ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म उद्योग में अपने सफर की शुरुआत की तो उन्होंने कोई खाका तैयार नहीं किया था, उन्होंने कम उम्र में शुरुआत कर दी थी। करीना ने बताया कि उन्होंने निश्चित रूप से अपनी छवि बनाई है क्योंकि वह अपने चयन को लेकर काफी सजग रही हैं। हर फिल्म, ब्रांड का प्रचार, सामाजिक कार्य आदि से जुड़ने के लिए मैंने खुद ही फैसला किया है।
अभिनेत्री ने बताया अब तक मैंने जो भी हासिल किया, मनोरंजन व्यवसाय में जिस तरह से मेरे कैरियर ने आकार लिया यह सब मेरा है। इसलिए मैं अपनी सफलता और संघर्ष के लिए ना किसी को श्रेय दूंगी, ना किसी पर आरोप लगाऊंगी। परंतु अपने अंदर के बेहतरीन अभिनय को बाहर निकालने के लिए वह निर्देशकों श्रेय देती है। करीना ने कहा कि मैं हमेशा से कहती आई हूं कि मैं डायरेक्टर की एक्टर हूं, इसीलिए अगर फिल्मों में अच्छा अभिनय का श्रेय देना होगा तो मैं डायरेक्टर को दूंगी। चमेली, ओमकारा, कभी खुशी कभी गम और उड़ता पंजाब जैसी बेहतरीन फिल्म में काम कर चुकी करीना को स्वस्थ इम्यूनाइज इंडिया कैंपेन की एंबेसडर बनाया गया है। इस कैंपेन का उद्देश्य बच्चों में टीकाकरण के बारे में जागरूकता पैदा करना है।

Related Posts