YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

 राम मंदिर निर्माण को लेकर योगी व आरएसएस के बीच हुई अहम बैठक

 राम मंदिर निर्माण को लेकर योगी व आरएसएस के बीच हुई अहम बैठक

 राम मंदिर निर्माण को लेकर योगी व आरएसएस के बीच हुई अहम बैठक
 अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व आरएसएस पदाधिकारियों के बीच वाराणसी में एक अहम बैठक हुई। ‎जिसमें राम मंदिर के लिए गठित होने वाले ट्रस्ट के अध्यक्ष के चयन पर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि बैठक में इस बात पर सहमती बनी है कि ट्रस्ट का अध्यक्ष आरएसएस से तय होगा। बता दें ‎कि पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण को लेकर अहम बैठक करने के साथ ही विश्वनाथ कॉरिडोर में चल रहे कार्यो के स्थलीय निरीक्षण और चौक थाने का निरीक्षण किया ‎है। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के हक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भव्य मंदिर निर्माण की रणनीति में जुट गया है। इसके साथ ही भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और बीजेपी की वाराणसी में हुई समन्वय बैठक में राम मंदिर के लिए गठित होने वाले ट्रस्ट के अध्यक्ष के चयन पर चर्चा की गई। हालां‎कि इस अहम बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ आरएसएस के प्रांत प्रचारक रमेश, क्षेत्रीय प्रचारक अनिल, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बता दें‎ कि वाराणसी के कोईराजपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी और सह सरकार्यवाह डा. कृष्णगोपाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की ओर से प्रतिनिधित्व किया गया है। बताया गया ‎कि बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष का नाम आरएसएस से तय करने पर सहमति बनी है। ‎इसके दौरान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष पर कई नामों पर चर्चा की गई। वहीं संघ ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी सुझाव मांगा है। बता दें ‎कि राम नवमी से राम मंदिर निर्माण की उम्मीद जताई गई और कारसेवा की तर्ज पर देशभर के हिन्दू समाज से सहयोग की रणनीति बनाई गई।

Related Posts