YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

हम नया महाराष्ट्र बनने के लिए प्रतिबद्ध है: आदित्य ठाकरे

 हम नया महाराष्ट्र बनने के लिए प्रतिबद्ध है: आदित्य ठाकरे

 हम नया महाराष्ट्र बनने के लिए प्रतिबद्ध है: आदित्य ठाकरे
 शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा है कि हम नया महाराष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस बार कई विधायक पहली बाहर चुनकर आए हैं। शपथ लेते हुए हमें गर्व का अनुभव हो रहा था। हम राज्य की सेवा करना चाहते हैं। बता दें ‎कि बुधवार को विधासनभा का विशेष सत्र बुलाया गया है जिसमें नव निर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर ने शपथ दिलवाई हैं। बता दें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 28 नवंबर यानी गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। हालां‎कि शपथ ग्रहण का यह कार्यक्रम शाम 5:30 बजे होगा। इस बीच उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी के साथ राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। बता दें ‎कि  उद्धव ठाकरे को तीन दिसंबर तक  बहुमत साबित करना होगा। हालां‎कि इससे पहले सोमवार को शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस को मिलाकर बनाए गए महा विकास अघाड़ी गठबंधन ने उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना था। बताया गया ‎कि मुंबई के ट्राइडेंट होटल में महा विकास अघाड़ी गठबंधन का नेता चुने जाने के बाद उद्धव ने वहां मौजूद शरद पवार का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया है। साथ ही यह भी कहा कि वह बड़े भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली जाएंगे। इसके बाद "महा विकास अगाड़ी" के विधायकों और नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र सौंपकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना नेता घोषित किया है।
 

Related Posts