हवाई अड्डे पर चलेगी एयर ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
एक बार फिर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर ट्रेन चलाने की योजना उड़ान भरने वाली है। एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक यात्रियों की आवाजाही के लिए एयर ट्रेन चलेगी। एयरपोर्ट विस्तार के लिए चल रहे प्रोजेक्ट के तहत इस योजना को भी 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर 2022 तक एयर ट्रेन चलेगी। अगर आप दिल्ली मेट्रो से टर्मिनल-3 पहुंच रहे हैं और आपको डोमेस्टिक टर्मिनल पर जाना है, तो आप इस एयर ट्रेन से कुछ ही मिनट में पहुंच जाएंगे। इसी तरह अगर डोमेस्टिक टर्मिनल पर आप पहुंचेंगे, तो टर्मिनल-3 से चलने वाली मेट्रो से आप अपने घर जा सकेंगे। अभी अगर आप मेट्रो से डोमेस्टिक एयरपोर्ट जाना चाहते हैं, तो आपको एरोसिटी मेट्रो स्टेशन से अन्य संसाधनों से जाना पड़ता है। इसी समस्या को ध्यान में रख एयर ट्रेन की योजना पर दिल्ली एयरपोर्ट संचालित करने वाली कंपनी काम कर रही है। एयरपोर्ट संचालित करने वाली कंपनी का कहना है कि एयर ट्रेन चलने से यात्रियों की निर्भरता बस और टैक्सी से खत्म हो जाएगी। एयरपोर्ट पर टर्मिनल-3 से टर्मिनल-2 और टर्मिनल-1 पर आने-जाने में विमान यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। इस बाबत विस्तृत योजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर सिंगापुर की एक कंपनी से सलाह ली जा रही है। जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। 2016 में भी इस तरह की योजना तैयार की गई थी। दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर ही एयर ट्रेन चलाई जाएगी।
रीजनल
हवाई अड्डे पर चलेगी एयर ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा