YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चुनाव के बाद हांगकांग में हिंसक प्रदर्शनों का दौर खत्म

चुनाव के बाद हांगकांग में हिंसक प्रदर्शनों का दौर खत्म

 चुनाव के बाद हांगकांग में हिंसक प्रदर्शनों का दौर खत्म 
हांगकांग की एक प्रमुख सुरंग क्रास हार्बर टनल बुधवार को खुल गई है। नजदीक के विश्वविद्यालय में हफ्तेभर से जारी पुलिस की घेराबंदी खत्म होने वाली है, जिसके साथ ही चीन में लंबे समय से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों का हिंसक अध्याय समाप्त हो रहा है। हांगकांग को बाकी शहरों से जोड़ने वाली क्रॉस हार्बर सुरंग पिछले दो सप्ताह से बंद थी। प्रदर्शनकारियों ने इसके प्रवेश मार्ग को मलबे से भर कर इसे बंद कर दिया था। यही नहीं बल्कि उन्होंने पुलिस के साथ झड़प के दौरान टोल बूथों को आग लगा दी थी।
विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष मिरांडा लोउ ने कहा तलाशी दलों ने हांगकांग पॉलीटेक्निक परिसर में लगातार दूसरे दिन खोजबीन की लेकिन उन्हें वहां किसी भी प्रदर्शनकारी के मौजूद होने का कोई प्रमाण नहीं मिला। मंगलवार को एक युवती बहुत ही कमजोर हालत में वहां मिली थी। लोउ ने बताया कि विश्वविद्यालय के अधिकारी पुलिस को यह फैसला करने देंगे कि वह जांच करने के लिए परिसर में दाखिल होना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह घेराबंदी खत्म हो जाएगी।
हालांकि पुलिस की ओर से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है। परिसर कचरे से पटा हुआ है। पुलिस का कहना है कि कचरे में विस्फोटकों समेत खतरनाक सामग्री भी है। रविवार को लोकतंत्र समर्थक नेताओं की स्थानीय चुनाव में जीत के साथ पुलिस के परिसर से लौट जाने की मांग उठने लगी है।

Related Posts