"बदला" में अमिताभ बच्चन से ज्यादा तापसी ने काम किया
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। बता दें कि इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था। जिसको लेकर एक्ट्रेस तापसी पन्नू का कहना है अमिताभ बच्चन को उनसे ज्यादा क्रेडिट मिला। बताया गया कि तापसी ने नेहा धूपिया के चैट शो में कहा कि "यहां तक कि जब मैंने बदला जैसी फिल्म की, उसमें अमिताभ बच्चन से ज्यादा दिन काम किया। उनसे ज्यादा सीन किए और वो फिल्म के हीरो थे और मैं उनकी दुश्मन के रूप में थीं। लेकिन फिल्म में उनसे ज्यादा मेरी भूमिका थी। लेकिन, जब फिल्म रिलीज हुई तो कहा गया कि यह अमिताभ बच्चन की फिल्म है।" आगे तापसी ने कहा कि हां, मैं जब आवाज उठाती हूं और कहती हूं कि मैंने बराबर या ज्यादा काम किया तब लोगों को पता चलता है और वो लोग तब मेरा नाम लेना शुरू करते हैं। ये पुरुष प्रधान इंडस्ट्री है और उन्हें ये महसूस नहीं होता कि मैंने वास्तव में ज्यादा काम किया है। लेकिन इसे अमिताभ बच्चन की फिल्म बताया गया और उन्हें ही क्रेडिट दिया गया। बता दें कि फिल्म इसी साल 8 मार्च को रिलीज हुई थी। जिसमें अमृता सिंह और मानव कौल भी अहम रोल में थे। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। वहीं वर्कफ्रंट पर तापसी अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में नजर आएंगी। वहीं अमिताभ फिल्म चेहरे और गुलाबो सिताबो में नजर आने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
"बदला" में अमिताभ बच्चन से ज्यादा तापसी ने काम किया