
हमारी 'विकास' की सरकार है- शिवसेना
शिवसेना के मुखपत्र सामना ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर संपादकीय लिखकर तंज कसा है. सामना ने अपने संपादकीय में लिखा, 'कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की सरकार नहीं टिकेगी, ऐसा कहना देवेंद्र फडणवीस का भ्रम है.' संपादकीय में लिखा कि यह सरकार राष्ट्रीय मुद्दों पर नहीं, बल्कि महाराष्ट्र में विकास के मुद्दे पर बनी है. सामना ने अपने संपादकीय में बीजेपी पर आरोप लगाया कि दहशत पैदा करके सरकार बनाने और गिराने का खेल पिछले पांच साल से चल रहा है, लेकिन महाराष्ट्र सब पर भारी पड़ गया. बीजेपी के झूठ और ढोंग से जनता चिढ़ गई थी, इसी वजह से आज की सरकार का जन्म हुआ है. जिन लोगों ने बाला साहेब को साक्षी मानकर झूठ बोलने का प्रयास किया, उस ढोंग से शिवसेना ने हाथ नहीं मिलाया. संपादकीय में आगे लिखा कि सरकारी बंगलों, सरकारी कार्यालयों और जांच एजेंसियों का प्रयोग किसी के खिलाफ साज़िश के लिए बिल्कुल नहीं होना चाहिए.