YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र विधानसभा का एक दिवसीय विशेष अधिवेशन 30 नवंबर को, चुने जाएंगे स्पीकर

 महाराष्ट्र विधानसभा का एक दिवसीय विशेष अधिवेशन 30 नवंबर को, चुने जाएंगे स्पीकर

 महाराष्ट्र विधानसभा का एक दिवसीय विशेष अधिवेशन 30 नवंबर को, चुने जाएंगे स्पीकर
 महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर चुनने के लिए शनिवार 30 नवंबर को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष अधिवेशन बुलाया जा सकता है. बता दें कि महाराष्ट्र की 14वीं विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र मंगलवार को संपन्न हुआ. इस दिन नव निर्वाचित 285 सदस्यों को शपथ दिलाई गई. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलाम्बकर ने विधायकों को शपथ दिलवाई थी. मंगलवार को आदित्य ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोराट, छगन भुजबल और पृथ्वीराज चव्हाण जैसे बड़े नेताओं ने विधायक पद की शपथ ली. इसके अलावा दो सदस्यों महेश बालदी (निर्दलीय), मोहम्मद इस्माइल (एआईएमआईएम) को बुधवार को कोलाम्बकर के चैंबर में शपथ दिलाई गई क्योंकि वे सदन स्थगित होने के बाद पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक, इस्माइल ट्रैफिक जाम में फंसने के कारण विलंब से पहुंचे थे जबकि रायगढ़ जिले के उरण से विधायक बालदी इसलिए देरी से पहुंचे क्योंकि वह अलीबाग से मुंबई आने के लिए जिस नौका में सवार हुए थे उसमें कुछ खराबी आ गई थी.
 

Related Posts