YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

अक्षय कुमार एक चैरेटी कार्यक्रम में 100 वधुओं को देंगे एक-एक लाख

अक्षय कुमार एक चैरेटी कार्यक्रम में 100 वधुओं को देंगे एक-एक लाख

बॉलीवुड के मशहूर अ‎भिनेता अक्षय कुमार ने पिछले कुछ समय से सामाजिक चेतना से युक्त फिल्मों में नज़र आए हैं। हालांकि कुछ लोगों ने इन फिल्मों को प्रोपेगैंडा बताया है लेकिन ये भी सच है कि उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में भी काम किया है जिन्हें समाज टैबू मानता आया है और कहीं न कहीं इन फिल्मों के बाद आमजन इन मुद्दो को लेकर सहज हो पाया है। उन्होंने पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों के परिवार को 5 करोड़ दान करने का ऐलान किया था। हाल ही में अक्षय ने एक चैरिटी कार्यक्रम में 100 दुल्हनों को एक-एक लाख रुपए देने का फैसला भी किया। अक्षय दरअसल एक मास वेडिंग में मौजूद थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की मौजूदगी में कम से कम 100 सुविधाओं से वंचित लोगों की शादियां हुई और अक्षय वहां इन लोगों को आशीर्वाद देने पहुंचे। एक रिपोर्ट के अनुसार अक्षय ने ना केवल उन्हें आशीर्वाद दिया बल्कि आर्थिक समस्याओं से जूझते इन सभी 100 कपल को एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की ताकि वे शादीशुदा ज़िंदगी की शुरुआत बेहतर ढंग से कर सकें।

Related Posts