औवेसी ने कहा प्रज्ञा का बयान साबित करता हैं कि वे बापू की हत्यारे की समर्थक हैं
भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे पर टिप्पणी को लेकर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहली बार कोई ऐसा बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा कहा है उनके बयानों से लगता है कि वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की दुश्मन और उनके हत्यारे की समर्थक है। बता दें, प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को तब एक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया था जब द्रमुक सदस्य ए राजा अदालत के समक्ष नाथूराम गोडसे द्वारा दिए गए उस बयान को उद्धृत कर रहे थे कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा। ठाकुर की टिप्पणी को लेकर विपक्षी सदस्यों द्वारा विरोध जताए जाने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि एसपीजी (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान सिर्फ द्रमुक नेता का बयान ही रिकॉर्ड में जाएगा। लोकसभा सचिवालय ने बाद में आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि ठाकुर की टिप्पणी दर्ज नहीं की गई है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त करार दिया था जिसकी वजह से बड़ा राजनीतिक विवाद मचा था। बाद में बयान के लिए माफी मांग ली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालांकि कहा था, गांधीजी या नाथूराम गोडसे के बारे में टिप्पणी बेहद खराब और समाज के लिये बेहद गलत थी....उन्होंने माफी मांग ली है लेकिन मैं उन्हें कभी भी मन से माफ नहीं कर पाउंगा।
रीजनल
औवेसी ने कहा प्रज्ञा का बयान साबित करता हैं कि वे बापू की हत्यारे की समर्थक हैं