YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

पूर्व सीएम फडणवीस ने हलफनामे में छुपाये दो आपराधिक मामले, कोर्ट का समन

पूर्व सीएम फडणवीस ने हलफनामे में छुपाये दो आपराधिक मामले, कोर्ट का समन

 पूर्व सीएम फडणवीस ने हलफनामे में छुपाये दो आपराधिक मामले, कोर्ट का समन
 नागपुर कोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी किया है. फडणवीस पर चुनावी हलफनामे में जानकारी छिपाने का आरोप है. वकील सतीश उके का आरोप है कि फडणवीस ने अपने हलफनामे में दो आपराधिक मुकदमों की जानकारी को छिपाई. इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से फडणवीस को राहत मिल गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नागपुर की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने फडणवीस के खिलाफ समन जारी किया है.  जिसे पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस तक पहुंचा दिया है. बताया जाता है कि फडणवीस के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के मुकदमे 1996 और 1998 में दर्ज हुए थे. हालांकि दोनों ही मामलों में आरोप तय नहीं हुए हैं. उके ने आरोप लगाया था कि फडणवीस ने नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में इन दोनों ही मामलों का जिक्र नहीं किया है. गौरतलब है कि उके की याचिका पर  निचली अदालत ने 4 नवंबर को भी नोटिस जारी किया था. हाईकोर्ट ने  निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी थी. मालूम हो कि फडणवीस को नोटिस उसी दिन जारी की गई, जिस दिन महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन हुआ. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 78 घंटों में ही फडणवीस को इस्तीफा देना पड़ा और शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस गठबंधन की सरकार के मुखिया के रूप में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
 

Related Posts