जब मुख्यमंत्री बनते ही पत्रकार पर भड़के उद्धव !
गुरुवार शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उद्धव ठाकरे ने पहली कैबिनेट की बैठक की. इस बैठक के बाद उद्धव ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने मंत्रियों के साथ पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और सरकार के फैसलों के बारे में जानकारी दी. लेकिन इस दौरान उद्धव एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गए. दरअसल पत्रकार ने उद्धव से पूछ लिया कि क्या शिवसेना सेक्युलर हो गई है. यह सुनते ही उद्धव भड़क गए और कहा कि सेक्युलर का क्या मतलब है? संविधान में जो कुछ है वो है. बाद में एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने बात को संभालते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे की तरफ से जवाब दिया. इससे पहले महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद सह्याद्री गेस्ट हाउस में उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की पहली बैठक की. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया कि वे महाराष्ट्र में अच्छी सरकार देंगे और किसानों की खुशहाली के लिए काम करेंगे. एक दो दिनों में वे किसानों के कल्याण की योजनाओं का ऐलान करेंगे.
रीजनल वेस्ट
जब मुख्यमंत्री बनते ही पत्रकार पर भड़के उद्धव !