चीन में 10 दिसंबर को होगी रेडमी के-30 सीरीज लॉन्च
-कंपनी की घोषणा के बाद लीक्स आए सामने
रेडमी के जनरल मैनेजर लू वीबिंग की ओर से चीन में 10 दिसंबर को रेडमी के-30 सीरीज लॉन्च की घोषणा की गई है। कंपनी के इस अनाउंसमेंट के बाद इससे जुड़े लीक्स सामने आए हैं। लीक्ड स्पेसिफिकेशंस डिवाइस के 4जी वेरियंट के हैं।दो अलग-अलग लीक्स में सियोमी के इस नए स्मार्टफोन की लाइव इमेजेस और डीटेल्ड स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। रेडमी के-30 के 4जी और 5जी दोनों वेरियंट लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। नया डिवाइस इस साल लॉन्च हुई रेडमी के-20 सीरीज का सक्सेसर होगा। रेडमी के नए स्मार्टफोन्स में यूजर्स को 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के अलावा 120एचझेड रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है। चाइनीज सोशल साइट वैबो पर एक पोस्ट में लीक्स्टर ने रेडमी के-30 के 4जी वेरियंट की स्पेसिफिकेशंस शीट शेयर की है। इसमें 6.66 इंच की एलसीडी स्क्रीन 1080 पिक्सल रेजॉलूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ मिल सकती है। इसी लीक में सामने आया है कि डिवाइस का डिस्प्ले 120एचझेड रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। साथ ही इसपर 5वीं जेनरेशन गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन भी कंपनी दे सकती है। स्पेसिफिकेशंस में कहा गया है कि रेडमी के-30 में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के एज पर दिया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि डिवाइस के पावर बटन पर ही यूजर्स को फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा, जिससे सिंगल टैप और क्लिक से फोन को अनलॉक किया जा सके। इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके बेस वेरियंट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिल सकता है। शाओमी इस डिवाइस में ऐंड्रॉयड क्यू बेस्ड एमआईयूआई 11 यूआई देगा।डिवाइस में बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जो 27डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करेगी। लीक्स में कहा गया है कि इसकी कीमत 1,999 युआन (करीब 21,000 रुपये) से शुरू हो सकती है। कैमरा की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 20एमपी+2एमपी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। प्राइमरी फटॉग्रफी के लिए रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप यूजर्स को मिलेगा। इस सेटअप में 64 एमपी का प्राइमरी सेंसर, 8एमपी का टेलिफोटो लेंस, 13एमपी अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 2एमपी मैक्रो लेंस दिया जाएगा।
वर्ल्ड
चीन में 10 दिसंबर को होगी रेडमी के-30 सीरीज लॉन्च