YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

गिरिराज बोले- महाराष्‍ट्र में श‍िवसैनिकों को राम का नाम लेने के लिए अब कांग्रेस के समक्ष रगड़नी होगी नाक

 गिरिराज बोले- महाराष्‍ट्र में श‍िवसैनिकों को राम का नाम लेने के लिए अब कांग्रेस के समक्ष रगड़नी होगी नाक

 गिरिराज बोले- महाराष्‍ट्र में श‍िवसैनिकों को राम का नाम लेने के लिए अब कांग्रेस के समक्ष रगड़नी होगी नाक 
महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस के साथ गठबंधन कर बनी शिवसेना की सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायरब्रैंड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि शिवसेना ने बाला साहब की आत्मा को कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के हाथों गिरवी रख दिया। उन्‍होंने कहा कि अब शिवसैनिक को राम का नाम लेने के लिए 10 जनपथ के आगे नाक रगड़नी होगी। बिहार के बेगूसराय से सांसद गिर‍िराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'शिवसेना ने बाला साहब की आत्मा को सोनिया गांधी के हाथों गिरवी रख दिया। अब शिवसैनिक को प्रभु राम और अयोध्या का नाम लेने के लिए भी 10 जनपथ पर नाक रगड़नी पड़ेगी। शिवसेना को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे मुगलों ने हिंदुस्तान में अपना पांव पसारा होगा?'
बता दें कि शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी कैबिनेट की पहली बैठक की। इस बैठक में सबसे पहला और बड़ा ऐलान छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर किया गया है। बैठक में फैसला किया गया कि शिवाजी की राजधानी रायगढ़ किले के पुनरुद्धार में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव से किसानों की बेहतरी के लिए अब तक उठाए गए कदमों की भी जानकारी मांगी। इस दौरान पत्रकारों के कॉमन मिनिमम प्रोगाम में सेक्युलर शब्द को लेकर सवाल किए जाने पर उद्धव थोड़ा नाराज दिखे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उद्धव से महा विकास अघाड़ी के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में 'सेक्युलर' शब्द का इस्तेमाल करने पर भी सवाल पूछा गया। इस सवाल पर उद्धव थोड़ा असहज नजर आए। उद्धव ने सवाल पूछने वाले पत्रकार से ही सेक्युलर शब्द का मतलब पूछ लिया। उद्धव ने कहा कि संविधान में जो है, वही सेक्युलर है। इस दौरान दूसरे नेता जवाब देना शुरू कर दिए थे। 

Related Posts