क्या देशहित में बीजेपी के लिए 100 किलो प्याज़ नहीं खा सकते: तेजस्वी
बिहार में पटना समेत कई जगह प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए किलो हो गई है। वहीं नेफेड और बिस्कोमान 35 रुपए प्रति किलो प्याज बेच रहा है। बता दें कि देश भर में प्याज की बढ़ती कीमत ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। वहीं बिहार में प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर नीतीश सरकार लगातार निशाने पर है। बताया जा रहा है कि विपक्ष के लोग सदन से लेकर ट्विटर तक पर सरकार को घेर रहे हैं। दरअसल, शुक्रवार को बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर प्याज की बढ़ती कीमतों पर सवाल खड़े किए है। इस दौरान तेजस्वी यादव ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के साथ बीजेपी पर भी अटैक किया है। हालांकि पटना में प्याज की बढ़ती कीमतों के विरोध में लगातार विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है। इससे पहले आरजेडी विधायकों ने प्याज की माला पहनकर विधानसभा में भी शीतकालीन सत्र के दौरान प्रदर्शन किया था। इसके चलते तेजस्वी यादव के साथ-साथ आरजेडी एमएलए शिवचंद्र राम ने भी एक ट्वीट किया है कि "सखी सैंयां तो खूबे कमात हैं, महंगाई डायन खाए जात है"।
रीजनल
क्या देशहित में बीजेपी के लिए 100 किलो प्याज़ नहीं खा सकते: तेजस्वी