‘‘फिट इंडिया’’ के तहत स्थापित हो रहे आउटडोर जिम: सरवीन चौधरी
शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने सभी नागरिकों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘फिट इंडिया अभियान’’ से जुड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने विशेषकर युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों और नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराईयों से समाज को मुक्त करने में योगदान दें।
सरवीन चौधरी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार इस अभियान को स्वास्थ्य के प्रति सामाजिक चेतना का माध्यम बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में नगर निगम धर्मशाला के चिहिन्त पार्कों/सार्वजनिक स्थानों पर आधुनिक आउटडोर जिम व बच्चों के मनोरंजन हेतु उपकरण स्थापित किये जा रहे हैं। इस प्रयोजन हेतु लगभग दो करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर के आम लोग अपनी सुविधा अनुसार इन सार्वजनिक स्थलों पर व्यायाम कर सकेंगे। इस कार्य का निष्पादन नगर निगम धर्मशाला के माध्यम से किया जा रहा है।
रीजनल
‘‘फिट इंडिया’’ के तहत स्थापित हो रहे आउटडोर जिम: सरवीन चौधरी