YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

अंबु बैग से ऑक्सीजन देने का लगाया आरोप

अंबु बैग से ऑक्सीजन देने का लगाया आरोप

 अंबु बैग से ऑक्सीजन देने का लगाया आरोप
 दिल्ली के अस्पतालों में वेंटिलेटर की व्यवस्था भगवान भरोसे नजर आ रही है। सफदरजंग अस्पताल में वेंटिलेटर खराब होने की वजह से दिल की बीमारी से पीड़ित 50 वर्षीय महिला अंबु बैग से ऑक्सीजन लेने को मजबूर हैं। महिला के पति का अस्पताल प्रशासन पर आरोप है कि वेंटिलेटर खराब होने की वजह से उनकी पत्नी की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। पत्नी को सांस लेने में मुश्किल हो रही है। कोटला निवासी दीपक के मुताबिक 20 नवंबर को पत्नी रीना को दिल में दर्द की शिकायत होने पर भर्ती कराया था। पहले से किडनी की बीमारी है। तीन दिन से पत्नी को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। आरोप है कि वेंटिलेटर खराब होने पर अब अंबु बैग से ऑक्सीजन दी जा रही है। वहीं वेंटिलेटर खराब होने को लेकर अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई उचित जवाब नहीं मिल सका। बेड नहीं मिला अस्पताल के चिकित्सकों ने रीना को आईसीयू में भर्ती कराने को कहा है। लेकिन उनके पति दीपक ने बताया कि बेड उपलब्ध न होने की वजह से अभी तक भर्ती नहीं करा सका हूं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला की हालत गंभीर नजर आ रही है।

Related Posts