सत्ता के लालच में कांग्रेस की गोद में बैठ गए हेमंत सोरेन : शाह
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष पर हमला कर तंज कसा कि जिस कांग्रेस ने पृथक झारखंड की मांग करने वाले युवाओं पर गोलियां चलवाई थीं, हेमंत सोरेन सत्ता की लालच में आज उसी की गोद में जा बैठे हैं। रैली के दौरान शाह ने पूछा,हेमंत सोरेन शहीदों के परिजन को क्या जवाब देंगे? हेमंत सोरेन और कांग्रेस ने स्वार्थवश गठबंधन किया है। अलग झारखंड राज्य की मांग करने वाले और विरोध करने वाले आज साथ-साथ हैं। उन्होंने कहा,पृथक झारखंड राज्य कि मांग को समर्थन देने वाले गुरुजी आज अस्वस्थ हैं और दूसरी ओर हेमंत सोरेन इसका विरोध करने वाली कांग्रेस के साथ हो गए हैं।शाह ने जनता से अपील की कि वह भाजपा को अपना वोट देकर नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करें। उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार ने 13वें वित्त आयोग के तहत सिर्फ 55 हजार 253 करोड़ रुपए झारखंड को दिए जबकि 2014 से 2019 के बीच नरेंद्र मोदी सरकार ने राज्य को 3 लाख 8 हजार 490 करोड़ रुपए दिए हैं। उन्होंने यह भी वादा किया कि भाजपा सरकार बनते ही ओबीसी को उचित आरक्षण दिया जाएगा। यह कार्य किसी अन्य को प्रदत आरक्षण में बिना छेड़छाड़ किये किया जायेगा।
रीजनल
सत्ता के लालच में कांग्रेस की गोद में बैठ गए हेमंत सोरेन : शाह