दिल्ली में वकीलों को सीएम केजरीवाल का तोहफा, 50 करोड़ की स्कीम का ऐलान
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ऐलान किया कि दिल्ली सरकार चीफ मिनिस्टर एडवोकेट वेलफेयर स्कीम की शुरुआत करने जा रही है। इस स्कीम के तहत वकीलों के वेलफेयर के लिए काम किए जाएंगे। इसका योजना का बजट तकरीबन 50 करोड़ रुपये तय किया गया है। दिल्ली सरकार ने जानकारी दी कि इसके लिए 13 वकीलों की एक कमेटी बनाई गई है, ये कमेटी 10 दिन में तय करेगी कि फंड कहा खर्च किया जाएगा। इस बजट के जरिए वकीलों की क्या जरूरत है, उनके किस वेलफेयर के लिए इस फंड का इस्तेमाल किया जाए, यह तय किया जाएगा। दिल्ली सरकार का कहना कि देश भर में पहली बार कोई सरकार आई है, जिसने वकीलों के वेलफेयर के लिए योजना बनाई है। दिल्ली सरकार ने 13 वकीलों की जिस कमेटी का गठन किया है उसमें कई नामचीन अधिवक्ता और बार काउंसिल के सदस्य शामिल हैं। राकेश कुमार खन्ना इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे जो सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में वकीलों को सीएम केजरीवाल का तोहफा, 50 करोड़ की स्कीम का ऐलान