अनन्या अपनी मूवी का गाना सुन हुई खुश
फिल्म पति पत्नी और वो में अहम भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। सोशल मीडिया पर अपनी रियल व रील लाइफ से जुड़ी बातें साझा करती रहती हैं। हाल ही में अनन्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह काफी खुश हैं। दरअसल उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने अपनी फिल्म पति पत्नी और वो का गाना धीमे धीमे रेडियो पर सुना और वह सबसे ज्यादा खुश हैं। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी फिल्म पति पत्नी और वो,6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अनन्या ने कार्तिक आर्यन की सेक्रेटरी की भूमिका निभाई है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के अलावा फिल्म में भूमि पेडनेकर भी हैं जो कि कार्तिक की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है और उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म भी कार्तिक आर्यन की बाकी फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस करेगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अनन्या अपनी मूवी का गाना सुन हुई खुश