हीरो या हीरोइन के पिता का रोल नही करना चाहते ऋषि कपूर
बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋषि कपूर इस समय कई फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होने एक ऐसा बयान दिया जो कि काफी ज्यादा चर्चा में चल रहा हैं, दरअसल ऋषि कपूर ने कहा है कि मैं अब ऐसी फिल्म या किरदार नहीं करूंगा जिसमें वो किसी हीरो या हीरोइन के पिता का रोल करें। उन्होने कहा कि वो कुछ अलग करना चाहते हैं। साथ ही उन्होने इस बात का खुलासा भी किया है कि वो ऐसी स्टोरी करना चाहते हैं जो कि एक प्रभाव छोड़े। ऋषि कपूर ने कहा कि वो अपने काम से काफी ज्यादा प्यार करते हैं। इसलिय अब वे ऐसी फिल्में करना चाहते हैं जिसमें उनका किरदार एक प्रभावित करने वाली छवि का हो। बता दें कि ऋषि कपूर अक्सर अपनी बातें सोशल मीडिया पर रखते हैं और हर मुद्दे पर बात करते हैं। हाल ही में उन्होने भारत की इंडस्ट्री और अमेरिका की इंडस्ट्री में तुलना करते हुए कलाकारों की के सम्मान की बात की थी। जिसमें उन्होने कहा था कि यहां पर कलाकारों को किसी तरह का सम्मान नहीं दिया जाता है जबकि अमेरिका में ऐसा नही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने रोड, एयरपोर्ट समेत कई जगहों का नाम अर्टिस्ट्स के नाम पर रखने का सुझाव दिया। बता दें कि ऋषि कपूर अभी एक साथ कई फिल्मों में काम कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
हीरो या हीरोइन के पिता का रोल नही करना चाहते ऋषि कपूर