पवार तैयार थे समर्थन को
कहा जा रहा है कि भाजपा अगर एनसीपी चीफ शरद पवार की दो शर्तें मान लेती तो महाराष्ट्र में उसकी सरकार बच सकती थी? पवार ने दो शर्तें रखी थीं। पहली केंद्र में बेटी सुप्रिया सुले को कृषि मंत्रालय और दूसरी देवेंद्र फडणवीस की जगह किसी और को मुख्यमंत्री बनाना। मोदी ने इन दोनों मांगों को ठुकरा दिया। पार्टी नेतृत्व को लगा कि अगर एनसीपी को कृषि मंत्रालय दे दिया गया, तो फिर दूसरे सहयोगी भी अहम मंत्रालय मांग सकते हैं। लिहाजा सरकार न बने तो न सही।
रीजनल वेस्ट
पवार तैयार थे समर्थन को