चुनौतियों से निपटने के लिए "कम्युनिटी पुलिसिंग" को बढ़ाने की जरूरत: योगी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो दिन से चल रही 47वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस का समापन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नई चुनौतियों से निपटने के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ाने की जरूरत है। समापन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा और कानून का राज्य स्थापित करने में पुलिस की सबसे अहम भूमिका है, जिसके लिए पुलिस को जनता के पास और जनता के साथ होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध अब इंटरनेशनल हो चुका है, पुलिस को जनता का विश्वास जीतकर सूचनाएं हासिल करनी होगी। इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि सोशल मीडिया की एक पोस्ट माहौल बिगाड़ने का काम करती है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के चौंकाने वाले आंकड़े मिलते हैं। वहीं बेहतर पुलिसिंग से आम जनता का दिल जीत लिया तो जनता आपके साथ होगी और जनता साथ होगी तो तमाम सूचनाएँ मिलेंगी। वहीं इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार ने आईपीसी और सीआरपीसी में आमूल-चूल परिवर्तन का एक बहुत बड़ा काम हाथ में लिया है। हम इसी सत्र में आर्म्स एक्ट बदल रहे हैं, नारकोटिक्स के बारे में भी कानून संशोधन कर रहे हैं और उसके बाद आईपीसी और सीआरपीसी में भी बदलाव करेंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात का गृहमंत्री रहते हुए भी मैं एक बार पुलिस साइंस कांग्रेस में शामिल हुआ था। हालांकि कई बार सोचता हूं कि उद्घाटन में जाना फायदेमंद है या समापन में? समापन में जाना अच्छा होता है क्योंकि तब कार्यक्रम में मिले विचारों का मंथन होता है। बीपीआरएनडी का काम समस्याओं को ढूंढकर उसका समाधान तलाशना है। बता दें कि पुलिस साइंस कांग्रेस में मिले विचारों पर बीपीआरएनडी काम करता है। इसके अलावा बताया गया कि 1960 से 2019 तक पुलिस साइंस कांग्रेस में मिले शोधपत्रों का क्या हुआ, इस पर मंथन किया जायेगा।
रीजनल
चुनौतियों से निपटने के लिए "कम्युनिटी पुलिसिंग" को बढ़ाने की जरूरत: योगी