नीतीश कुमार का प्रज्ञा के बयान के बारे में क्या सोचना है: तेजस्वी
बिहार में नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने के प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर सियासत जारी है। इस दौरान विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की कसम खाने वाले जेडीयू चीफ का अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी की एमपी प्रज्ञा ठाकुर की नाथूराम गोडसे के बारे में की गई टिप्पणी के बारे में क्या सोचना है? तेजस्वी ने कहा कि उन्हें आशा है कि भोपाल सांसद के इस बयान ने मुख्यमंत्री की अंतरात्मा को सुखद अनुभूति दी होगी। साथ ही कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि वह साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के प्रकरण के बारे में क्या सोचते हैं। हालांकि इससे पहले तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को ही सीएम नीतीश कुमार से माफी की मांग की थी। इस दौरान उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि बिहार मे एनडीए के कथित शीर्ष नेता मुख्यमंत्री नीतीश जी को साध्वी प्रज्ञा द्वारा गांधी जी के हत्यारे प्रथम आतंकवादी गोडसे को देशभक्त बताए जाने वाले बयान पर बिहार से माफ़ी मांगनी चाहिए क्योंकि इन्होंने बिना अपने मैनिफ़ेस्टो के साध्वी व गिरिराज सिंह जैसों को जिताने के लिए वोट मांगे थे। बता दें कि तीन दिन परहले साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया था। इसी को लेकर तेजस्वी यादव ने पहले भी टिप्पणी की थी और अपने ट्वीट में लिखा था, "निस्संदेह नीतीश कुमार जी की कुख्यात अंतरात्मा आज तृप्त हो गयी होगी क्योंकि उनके पूजनीय परम सहयोगी राष्ट्रवादी दल की विख्यात सांसद ने वंदनीय बापू गांधी के हत्यारे देश के प्रथम आतंकवादी नाथूराम गोडसे को लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में खड़े होकर सच्चा देशभक्त कहा है" बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी पहले नीतीश कुमार के सहयोगी हुआ करते थे लेकिन, दो साल पहले नीतीश कुमार ने आरजेडी से अपने संबंध तोड़कर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में वापस आ गए थे।
रीजनल
नीतीश कुमार का प्रज्ञा के बयान के बारे में क्या सोचना है: तेजस्वी