YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कुरुक्षेत्र में 4 स्कूली बच्चों के बनाए हैरतअंगेज डिवाइस

कुरुक्षेत्र में 4 स्कूली बच्चों के बनाए हैरतअंगेज डिवाइस

 कुरुक्षेत्र में 4 स्कूली बच्चों के बनाए हैरतअंगेज डिवाइस
 कुरुक्षेत्र में गीता जयंती के अवसर पर चार स्कूली छात्रों ने एक से बढ़कर एक डिवाइस तैयार किए हैं। ‎जिन्हें देखकर सभी दांतो तले अंगुली दबा रहे हैं। बता दें ‎कि उर्वशी घाट पर लगे स्टॉल पर निखिल, आर्यन, दक्ष और रजत के बनाए डिवाइस को देखकर लोग चकित रह गए हैं। दरअसल इन चारों स्कूली बच्चों की यह एक वर्ष की मेहनत का परिणाम है। इनके डिवाइस में पहला "स्मार्ट डस्टबिन" है जो हाथ लगाते ही सेंसर से खुल जाता है और जब भर जाता है तो ओपन नहीं होता है। वहीं एक डिवाइस जीपीएस सिस्टम से चलने वाली गूगल ड्राइविंग कार है, जिसे जहां जाना हो, बस मोबाइल से कमांड दीजिए अपने आप आपको वहीं पहुंचा देगी। इसके अलावा एक अन्य प्रोजेक्ट होम ऑटोमेशन डिवाइस है। इसमें कहीं बैठे मोबाइल पर कमांड देकर बिजली से चलने वाले किसी भी उपकरण जैसे एसी, टीवी या फिर लाइट जो घर पर ऑन है तो वह बंद हो जाएगी। इसके अलावा एक वायरलेस डोर लॉक है जो मोबाइल से ऑपरेट होता है। इसके अलावा स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक जो जीपीएस से चलती है। इसमें आगे कोई बाधा आने पर आवाज करती है या वाइब्रेट करती है। वहीं छड़ी का इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति की हार्ट बीट बढ़ जाए तो सेंसर से उनके परिजनों को मैसेज चला जाता है। बता दें ‎कि ब्रह्मसरोवर के तट पर गीता जयंती के अवसर पर बच्चों के बनाए ये प्रोजेक्ट लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।


 

Related Posts