जिंदगी में पहली बार देखी बर्फबारी: विकी कौशल
बॉलिवुड ऐक्टर विकी कौशल पिछले कुछ दिनों से केवल अपनी फिल्मों ही नहीं बल्कि कटरीना कैफ के साथ अपनी कथित रिलेशनशिप के लिए भी चर्चा में चल रहे हैं। बता दें कि इस साल उनकी फिल्म "उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक" को काफी पसंद किया गया था। हालांकि अब वह अपनी अगली फिल्म "सरदार उधम सिंह" की शूटिंग में बिजी चल हैं। इसके चलते विकी ने हाल में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वह बर्फ में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ विकी ने लिखा कि "अपनी जिंदगी में पहली बार बार्फबारी देख रहा हूं। सरदार उधम सिंह के सेट पर।" हालांकि इस तस्वीर में विकी का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा फिर भी फैन्स इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि नैशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्टर विकी इस फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी शहीद सरदार उधम सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। इसका डायरेक्शन शूजित सरकार कर रहे हैं। इसके अलावा विकी कौशल अभी "भूत पार्ट वन:
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
जिंदगी में पहली बार देखी बर्फबारी: विकी कौशल