अनुष्का के साथ फिल्म देखने गए विराट कोहली, बोले- 'होटी'
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलिवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव हैं। दोनों आए दिन अपने जीवन से जुड़ी बातों को सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। हालाकि विराट ने अनुष्का के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में बताया कि बीती रात उन्होंने अनुष्का के साथ एक फिल्म देखी। साथ ही उन्होंने अनुष्का को टैग करते हुए ट्वीट किया कि "बीती रात इस हॉटी के साथ मूवी देखी।" बता दें कि इस सेल्फी में विराट ने नीली शर्ट और अनुष्का ने मस्टर्ड कलर का टॉप पहना हुआ है। जिसमें यह कपल बहुत ही प्यारा लग रहा है। हालांकि इससे पहले विराट ने बुधवार को भी अनुष्का के साथ एक फोटो ट्वीट किया था। यह फोटो भूटान में उनकी छुट्टियों का था। इस फोटो के साथ विराट ने कैप्शन दिया था कि प्यार के साथ जीवन के सफर पर साथ चलना। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद विराट फिलहाल आराम कर रहे हैं। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 360 अंकों के साथ चोटी पर कब्जा किया हुआ है। हालांकि भारत का अगला असाइनमेंट 6 दिसंबर से वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाला है। वहीं भारत ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। बता दें कि सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। साथ ही विराट को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। विराट बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेले थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ब्रेक लिया था और इस दौरान वह छुट्टियां मनाने भूटान गए थे।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अनुष्का के साथ फिल्म देखने गए विराट कोहली, बोले- 'होटी'