"पानीपत" में कृति सेनन द्वारा बोले गए डायलॉग पर मचा हंगामा
निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म "पानीपत" का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके एक डायलॉग के बाद अब फिल्म पर हंगामा खड़ा हो गया है। रिलीज के एक हफ्ते पहले अब पेशवा बाजीराव के वंशजों ने इस फिल्म की हीरोइन कृति सेनन के एक डायलॉग पर एतराज जताते हुए फिल्म के मेकर्स को नोटिस भेज दिया है। बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में एक्ट्रेस कृति सेनन कहती हुई नजर आ रही हैं, "मैंने सुना है पेशवा जब अकेले मुहिम पर जाते हैं तो एक मस्तानी साथ ले आते हैं।" इसी डायलॉग पर पेशवा बाजीराव के वंशजों ने कड़ा एतराज जताया है। बताया गया कि पेशवा की आठवीं पीढ़ी के वंशज नवाबजादा शादाब अली बहादुर ने फिल्म की प्रोड्यूसर सुनीता गोवारिकर, रोहित शेलाटकर और डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर को नोटिस भेजते हुए डायलॉग को विवादित बताया है और इसे फिल्म से हटाने की मांग की है। वहीं नवाबजादा ने अपनी बातों पर "फिल्म का डायलॉग विवादित और बेहद आपत्तिजनक है। इस डायलॉग से मराठा इतिहास को न जानने वाले लोगों के बीच न केवल मस्तानी साहिबा, बल्कि पेशवा की भी गलत छवि पेश होती है और मस्तानी बाई पेशवा बाजीराव की पत्नी थीं, कोई दूसरी औरत नहीं थीं।" इस वजह से उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर इस डायलॉग को फिल्म से हटाया नहीं गया तो वे मेकर्स के खिलाफ कोर्ट भी जाएंगे।