YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

गंभीर फाउंडेशन ने किया शहीदों के परिवारों के लिए कार्यक्रम

 गंभीर फाउंडेशन ने किया शहीदों के परिवारों के लिए कार्यक्रम

 गंभीर फाउंडेशन ने किया शहीदों के परिवारों के लिए कार्यक्रम 
 पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर की फाउंडेशन ने शहीदों के परिवारों के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान गंभीर ने घोषणा की कि वह आतंकी हमले में शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे। गंभीर ने जिन बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की बात कही उसमें उन शहीदों के परिवारों को चुना है जो कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। गौतम गंभीर फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पुलवामा, सुकमा, कश्मीर और झारखंड नक्सल में शहीदों के करीब 50 परिवारों ने भाग लिया। इस मौके पर गंभीर ने फाउंडेशन की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहीदों के परिवारवालों और उनके बच्चों की मदद के लिए हम हर साल एक डिनर पार्टी आयोजित करेंगे। उन्होंने कहा, पिछले साल हम उनको आईपीएल गेम के लिए ले गए थे और इस बार दिल्ली दर्शन करवाएंगे, ताकि वह जहां के स्पोर्ट्स मैदान देखें और उसका आनंद उठायें। गंभीर ने कहा, हमारी फाउंडेशन की मुहिम ही यह थी कि हम बच्चों की शिक्षा में उनकी मदद करें, इसलिए फाउंडेशन इन बच्चों की पढ़ाई और साइकोलॉजिकल काउंसलिंग का ज़िम्मा उठाएगी।


 

Related Posts