YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

ठगी का मास्टरमाइंड निकला कंपनी का पूर्व कर्मचारी

 ठगी का मास्टरमाइंड निकला कंपनी का पूर्व कर्मचारी

एयर इंडिया सैट्स कंपनी में नौकरी दिलाने के बहाने ठगी करने का मुख्य आरोपी कंपनी का ही एक पूर्व कर्मचारी निकला। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी एवं उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल पहुंचा दिया गया है। ठगी का मास्टरमाइंड अभी तक 6 से ज्यादा लोगों से लगभग डेढ़ लाख रुपए अपने खाते में डलवा चुका था। यह मामला बुधवार को सामने आया, जब एयर इंडिया सैट्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी सेक्टर- 55 के रहने वाले नवनीत सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। उसने पुलिस को बताया कि उसके नाम से कोई मोबाइल से लोगों को मैसेज भेज कर नौकरी दिलाने की बात पर ठग रहा है। इतना ही नहीं व्हाट्सएप प्रोफाइल पर भी उसी का फोटो यूज़ किया गया है। लोगों की शिकायत कंपनी में आने पर मामले के बारे पता चला। साइबर क्राइम थाना पुलिस में शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला की ठगी का मास्टरमाइंड दिल्ली मालवीय नगर का रहने वाला मोहम्मद सुफियान एवं उसके 2 साथी हरीश पाहुजा और दिल्ली संगम विहार निवासी गोपाल किशन है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। ठगी के मुख्य आरोपी सुफियान से प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया है। पहले ही इस कंपनी में नौकरी कर चुके सुफियान में ठगी का प्लान रचा और दोस्तों के नाम पर बैंक खाता खुलवा कर उसमें रुपए मंगवाने लगा। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया है।

Related Posts