YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन

पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन

पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन 
 गुरु ग्रन्थ साहिब की छत्रछाया और पंज प्यारों (पांच प्यारे साहिबान) की अगुवाई में शीशगंज गुरुद्वारे से शुरू हुआ नगर कीर्तन कोड़ियापुल, टाउन हाल, नई सड़क, चावड़ी बाजार, अजमेरी गेट, पहाड़ गंज, गुरुद्वारा बंगला साहिब, पंत मार्ग होता देर शाम रकाबगंज गुरुद्वारे पहुंचा। गुरु तेग बहादुर के शहीदी पर्व पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (डीएसजीएमसी) की तरफ से इस नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।
डीएसजीएमसी की तरफ से नगर कीर्तन के दौरान गुरु तेग बहादुर साहिब की वाणी व उनका संदेश प्रसारित किया है। गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गले में तख्तियां पहने हुए गुरु तेग बहादुर सिमरिएै, घर नउ निधि आवै धाये, सतनाम वाहेगुरु का जाप समेत कीर्तन किया। शब्दी जत्थे ने भी कीर्तन किया तो वहीं गतका पार्टियों की तरफ से गतके के जौहर भी दिखाए गये। डीएसजीएमसी के महासचिव हरमीत सिंह कालका ने कहा कि डीएसजीएमसी ने बच्चों को उनकी शहीदी के बारे में बताने का फैसला लिया था। इसलिए नगर कीर्तन में स्कूलों के बच्चों को सबसे आगे चलाया गया और उनके पीछे पालकी साहिब और बाद में गतका पार्टियां और शब्दी जत्थों को लगाया गया।
 

Related Posts