एक घंटे पहले देना होगी बुर्का और कृपाण की जानकारी
-मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा नीट देने की मिली इजाजत
नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट ) में हिजाब, बुर्का, कड़ा और कृपाण पहनकर परीक्षा देने की इजाजत अगले साल से मिल गई है, लेकिन इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को परीक्षा के एक घंटे पहले देना होगा। अभ्यर्थियों को संबंधित एग्जाम सेंटरों पर गेट बंद होने के समय से कम से कम एक घंटे पहले इसकी जानकारी देनी होगी। ऐसे कैंडिडेट जो ड्रेस कोड के खिलाफ कुछ भी पहने हुए हों या मेडिकल रीजन से कोई चिकित्सकीय उपकरण पहने हुए हों, उन्हें ऐडमिट कार्ड जारी होने से पहले ही इसकी अनुमति लेनी जरूरी होगी। नैशनल टेस्टिंग एजेंसी इस परीक्षा में दूसरे की जगह पर बैठने या फ्रॉड करने की कोशिश को रोकने के लिए अन्य कदमों के साथ-साथ आर्टिफिशल इंटेजिंस का भी सहारा ले रही है।नीट के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। किसी भी तरह के फ्रॉड की कोशिशों को रोकने के लिए नैशनल टेस्टिंग एजेंसी कैंडिडेट्स से एक अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करा रही है। इसके अलावा दसवीं और बारहवीं के रोल नंबर और सर्टिफिकेट की भी जांच की जाएगी। इस बार का नीट -यूजी पहले के मुकाबले बड़ा होने जा रहा है क्योंकि काम करना शुरू कर चुके 8 ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) और जवाहरलाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशनल ऐंड रिसर्च (जीपमेर) पुदुचेरी भी इस बार इसमें शामिल हैं। इस बार की नीट परीक्षा 11 भाषाओं में आयोजित होगी और पहली बार इन सभी भाषाओं में इन्फॉर्मेशन बुलेटिन उपलब्ध कराया जाएगा। मालूम हो कि अंडरग्रैजुएट मेडिकल एंट्रेंस के लिए ऑल इंडिया स्तर पर होने वाली नीट परीक्षा 3 मई 2020 को होगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी और गेट दोपहर साढ़े 12 बजे बंद हो जाएंगे। नीट एग्जाम के लिए ड्रेस कोड बहुत ही सख्त है लेकिन धार्मिक रूप से संवेदनशीलता को देखते हुए कुछ मामलों में अब ढील देने का फैसला हुआ है।
नेशन रीजनल
एक घंटे पहले देना होगी बुर्का और कृपाण की जानकारी