अयोध्या में महंगी बिक रही है जमीने
-महर्षि महेश योगी संस्थान के पास 300 एकड़ से ज्यादा भूमि
सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर मामले में फैसला आने के बाद से, लगातार अयोध्या में जमीनों की कीमतें बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है। सरयू नदी के किनारे बड़ी तेजी के साथ दाम बढ़ रहे हैं। लोग मनमानी कीमत पर जमीन खरीदने का सौदा कर रहे हैं। अयोध्या से लगे हुए ग्रामीण इलाकों में जमीन के रेट 4 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं।
अयोध्या सदर तहसील के सब रजिस्ट्रार ने भी माना है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जमीनों के रेट कई गुना बढ़ गए हैं। जो लोग जमीन खरीदने का सौदा कर रहे हैं। वह रजिस्ट्री कराने के स्थान पर स्टांप पर लिखा-पढ़ी करके लेनदेन कब्जा कर रहे हैं जिसके कारण उत्तर प्रदेश सरकार को जो राजस्व से मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पा रहा है।
महर्षि महेश योगी संस्थान के पास 300 एकड़ से ज्यादा जमीन
अयोध्या में प्राप्त जानकारी के अनुसार 1991 में वैदिक विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों के लिए महर्षि महेश योगी से जुड़ी हुई संस्थाओं द्वारा सैकड़ों एकड़ जमीन अयोध्या और आसपास खरीदी गई थी। पिछले कुछ वर्षों में महर्षि महेश योगी संस्थान की संस्थाओं में कुछ जमीन बेची भी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी भी 300 एकड़ से ज्यादा जमीन महर्षि महेश योगी संस्थानों के पास है।
रीजनल
अयोध्या में महंगी बिक रही है जमीने