प्रियंका के खत के बाद एसपी पर गिरी गाज
-योगी सरकार ने किया राय का तबादला, एसआईटी गठित
उप्र के मैनपुरी में छात्रा हत्याकांड को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की चिट्ठी के बाद योगी सरकार ने एसपी अजय शंकर राय का तबादला कर दिया है। उनकी जगह पर अजय कुमार को भेजा गया है। मामले की जांच के लिए कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी में तीन अधिकारी शामिल हैं। प्रियंका गांधी ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि यह घटना हृदयविदारक है और राज्य में अलग अलग संस्थानों में पढ़ रहीं लड़कियों की सुरक्षा के लिहाज से यह महत्व रखती है। प्रियंका उत्तर प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी भी हैं। प्रियंका ने पत्र में लिखा, बेटी का शव रहस्यमय परिस्थिति में हॉस्टल में पाया गया। उसके शव पर चोट के निशान थे लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहती है कि शव पर चोट के कोई निशान नहीं थे। मृतका के परिवार ने कहा है कि लड़की की हत्या की गई है। प्रियंका ने आरोप लगाया कि लड़की के शव का अंतिम संस्कार भी परिवार के सदस्यों की अनुपस्थिति में कर दिया गया। भोंगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की 11वीं की छात्रा का शव 16 सितंबर को उसके छात्रावास के कमरे में छत से लटका हुआ पाया गया था। बता दें कि योगी सरकार इस हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराना चाहती है। इसके लिए योगी सरकार दोबारा रिमाइंडर भेज सकती है। 27 सितंबर को सरकार ने छात्रा हत्या मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। हालांकि 2 महीने गुजर जाने के बाद भी सीबीआई ने इस पर कोई फैसला नहीं किया है।
रीजनल
प्रियंका के खत के बाद एसपी पर गिरी गाज