भाजपा-कांग्रेस के 300 से ज्यादा वर्कर टीएमसी में शामिल
हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को तीनों सीटों पर जीत मिलने के कुछ दिनों बाद कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के 300 से ज्यादा कार्यकर्ता सत्ताधारी पार्टी में शामिल हो गए। बता दें कि मालदा जिले के रतुआ 2 समुदाय विकास खंड के मीरजादपुर में हुए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी की जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद मौसम बेनजीर नूर ने कांग्रेस और भाजपा छोड़कर आए कार्यकर्ताओं का तृणमूल में आने पर स्वागत किया है। साथ ही मौसम ने नवागंतुक कार्यकर्ताओं के हाथ में पार्टी का झंडा थमाया है। इसके बारे में उन्होंने कहा कि "हम मालदा को विकास की राह पर ले जाने के लिए मिलजुल कर काम करेंगे।" इसके अलावा तृणमूल में शामिल हुए कार्यकर्ताओं में से एक ने कहा, "मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में जिस तरह के विस्मयकारी विकास कार्य कर रही हैं, उसमें भागीदारी करने के लिए हम तृणमूल में शामिल हुए हैं।" बता दें कि पिछले चरण में तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव की तीनों सीटों- कालीगंज, खड़गपुर सदर और करीमपुर पर जीत दर्ज की। विधानसभा चुनाव में जाने से पहले पार्टी की यह बड़ी जीत मानी जा रही है।
रीजनल
भाजपा-कांग्रेस के 300 से ज्यादा वर्कर टीएमसी में शामिल