तिहरे शतक के दौरान 21 किलोमीटर भागे वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ दिन-रात्रि के टेस्ट में तिहरा शतक लगाने के दौरान एक और खास रिकार्ड अपने नाम किया। वॉर्नर ने अपनी इस मैराथन पारी के दौरान एडिलेड के इस मैदान पर करीब 21 किलोमीटर का फासला तय किया। वार्नर अब मैथ्यू हेडन के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। वॉर्नर ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी फिटनेस को दिया है। वार्नर ने दोपहर दो बजकर सात मिनट पर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर कदम रखा थ। इसके बाद वॉर्नर ने टीम के 127 ओवर तक बल्लेबाजी की और नाबाद रहकर मैदान से बाहर लौटे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलया (सीए) की परफॉर्मेंस टीम ने खुलासा किया कि वॉर्नर अपनी बल्लेबाजी के दौरान 20.921 किलोमीटर तक भागे। अपने रिकॉर्ड तिहरे शतक के बाद वॉर्नर ने कहा था कि उन्हें अपनी फिटनेस पर गर्व है। यही वजह है कि वो क्रीज पर अधिक से अधिक समय बिताने में सफल रहते हैं। वॉर्नर ने कहा, 'मुझे अपनी फिटनेस पर गर्व है। अगर मैं मैदान पर मैच नहीं खेल रहा होता हूं या क्रिकेट से दूर होता हूं तो या तो मैं जिम में ट्रेडमिल कर रहा होता हूं या रनिंग।'
वर्ल्ड स्पोर्ट्स
तिहरे शतक के दौरान 21 किलोमीटर भागे वॉर्नर