लंदन, हांगकांग में नियुक्त होगा सीमाशुल्क खुफिया अधिकारी
सरकार लंदन, हांगकांग, दुबई और ब्रसेल्स में सीमाशुल्क खुफिया अधिकारियों की नियुक्ति के लिए योग्य अधिकारियों की तलाश कर रही है। विदेशों में इन अधिकारियों की नियुक्ति का मकसद व्यापार आधारित मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य अवैध गतिविधियों पर लगाम कसना है। अधिकारियों ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने तीन स्थानों के लिए विदेश में सीमाशुल्क खुफिया नेटवर्क (कॉइन) अधिकारी चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीआरआई सीमाशुल्क धोखाधड़ियों और तस्करी पर नजर रखने वाली शीर्ष एजेंसी है। अधिकारी ने बताया कि दुबई और हांगकांग में इन अधिकारियों की नियुक्ति भारतीय वाणिज्य दूतावास में वाणिज्य दूत के तौर पर होगी। वहीं लंदन और ब्रसेल्स के भारतीय उच्चायोग में इनकी नियुक्ति प्रथम सचिव के तौर पर होगी यह पहली दफा नहीं है जब लंदन या अन्य स्थानों पर कॉइन अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। साल की शुरुआत में सरकार ने बीजिंग दूतावास और गुआंगझोऊ के भारतीय वाणिज्य दूतावास में कॉइन अधिकारियों की नियुक्ति की थी।इसके पहले नेपाल,सिंगापुर और अमेरिका सहित कई अन्य देशों में कॉइन अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि कॉइन अधिकारी विदेशों में घटित होने वाले व्यापार आधारित मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य वित्तीय धोखाधड़ी मामलों की जांच में अहम भूमिका अदा करते हैं।इन अधिकारियों का चयन एक समिति करेगी जिसमें विदेश मंत्रालय से भी सहमति ली जाएगी। इन्हें अंतिम मंजूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली नियुक्ति मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति देगी। इस नियुक्ति में रुचि रखने वाले अधिकारी बृहस्पतिवार तक आवेदन कर सकते हैं। उनकी वार्षिक प्रदर्शन रपट को इसके लिए प्रमुख तरजीह दी जाएगी। जिन अधिकारियों के पास डीआरआई, प्रवर्तन निदेशालय, मादक द्रव्य नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) और सीमा शुल्क (रोकथाम) में काम करने का अनुभव है, वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
नेशन लीगल
लंदन, हांगकांग में नियुक्त होगा सीमाशुल्क खुफिया अधिकारी