सोने और चांदी में गिरावट
दिल्ली में कम ग्राहकी से सोमवार को सोना 161 रुपये गिरकर 38,718 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं शनिवार को सोना 38,879 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली के दौर से 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 161 रुपये गिर गया। हाजिर बाजार में कमजोर मांग से भी सोने पर दबाव रहा है। वहीं, चांदी 425 रुपये टूटकर 45,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी जबकि पिछले कारोबारी दिन में यह 46,155 रुपये पर थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में , सोना गिरकर 1,456 डॉलर प्रति औंस रहा और चांदी फिसल कर 16.84 डॉलर प्रति औंस पर रही।
इकॉनमी रीजनल नार्थ
सोने और चांदी में गिरावट