YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

फिर से एनसीआर में हवा हुई खराब, एक्यूआई पहुंचा 300 के पार 

फिर से एनसीआर में हवा हुई खराब, एक्यूआई पहुंचा 300 के पार 

फिर से एनसीआर में हवा हुई खराब, एक्यूआई पहुंचा 300 के पार 
 एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में हवा की क्वालिटी खराब हो गई है। दिल्ली के लोधी रोड पर सोमवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 206 रिकॉर्ड किया, जो खराब कैटेगरी में है। आनंद विहार में एक्यूआई 347 पहुंच गया। इसके अलावा गाजियाबाद के वसुंधरा में 250, नोएडा के सेक्टर-62 में 195 और मंदिर मार्ग में 209 दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार में कमी के कारण वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि नवंबर में सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले दिनों का सामना करने के बाद दिल्ली में शुक्रवार को प्रदूषण के स्तर में जबरदस्त सुधार दर्ज किया गया था। यहां एक्यूआई घटकर दहाई अंक में 'संतोषजनक' श्रेणी में पहुंच गया। केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता एवं मौसम अनुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, यहां कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 97 दर्ज किया गया था। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले दिनों बारिश हुई है, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ। दिवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी की हवा जहरीली हो गई थी और पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम व नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) ने दिल्ली-एनसीआर में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था और लोगों को खासकर बच्चों और बुजुर्गों को घर से कम से कम बाहर निकलने की सलाह दी थी।

Related Posts