तापसी पन्नू को मिली संजय लीला भंसाली की फिल्म, करेंगी डबल रोल
बॉलीवुड में फिल्मों के चयन और दमदार एक्टिंग के दम पर अपनी अलग पहचान बना चुकी तापसी पन्नू इस बार पर्दे पर अलग रोल में नजर आने वाली हैं। बता दें कि पिंक, मनमर्जियां, सांड की आंख और मुल्क जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाली तापसी पन्नू ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की नई फिल्म साइन की है। वहीं इस फिल्म का नाम "सिया जिया" बताया जा रहा है। बता दें कि तापसी अपने करियर में पहली बार इस फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाली हैं और इस फिल्म में उनका रोल काफी दमदार नजर आने वाला है। बता दें कि संजय लीला की नई फिल्म "सिया जिया" की शूटिंग अगले साल यानी 2020 में शुरू हो सकती है। वहीं इस फिल्म को शबीना खान सह निर्मित करेंगी। हालांकि इस फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि भले ही फिल्म में एक्ट्रेस के रूप में तापसी पन्नू और इसकी स्क्रिप्ट तैयार हो गई हो, लेकिन अभी भी इसके निर्देशक का चयन होना बाकी है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म की आधिकारिक घोषणा जल्द ही हो सकती है। हालांकि तापसी पन्नू संजय लीला भंसाली की फिल्म "सिया जिया" से पहले भूषण कुमार और आनंद एल रॉय की ओर से बनाई जा रही मिस्ट्री ड्रामा फिल्म भी साइन कर चुकी हैं। जिसमें वह विक्रांत मैसी के अपोजिट दिखेंगी। वहीं तापसी जल्द ही फिल्म "थप्पड़" और "रश्मि रॉकेट" में भी नजर आने वाली हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
तापसी पन्नू को मिली संजय लीला भंसाली की फिल्म, करेंगी डबल रोल