4 माह में सिर्फ 1 फ्लैट बेच पाया डीडीए
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आवासीय योजनाओं में आम लोगों के साथ ही सरकारी कर्मचारियों ने भी दिलचस्पी दिखानी बंद कर दी है। डीडीए ने 2 अगस्त 2019 को अर्धसैनिक बलों के लिए 1000 फ्लैटों की आवासीय योजना निकाली थी। चार महीने बाद 2 दिसंबर तक डीडीए को इन फ्लैटों की महज 122 बुकिंग मिली हैं और केवल एक फ्लैट बिका है। इस योजना के सभी फ्लैट रोहिणी के सेक्टर 34 और 35 व नरेला के सेक्टर जी2 और जी8 में स्थित हैं।
रीजनल
4 माह में सिर्फ 1 फ्लैट बेच पाया डीडीए